Advertisement
गश्ती दल को एसडीओ ने किया रवाना
दानापुर : नगर पर्षद चुनाव के लिए 40 वार्डों में 131 व 8 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां बुधवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. 1,46,287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 77,077 व महिला 69,272 मतदाता वोट करेंगे. मंगलवार को बीएस कॉलेज से सभी […]
दानापुर : नगर पर्षद चुनाव के लिए 40 वार्डों में 131 व 8 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां बुधवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. 1,46,287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 77,077 व महिला 69,272 मतदाता वोट करेंगे. मंगलवार को बीएस कॉलेज से सभी मतदान केंद्रों के लिए 45 गश्ती सह इवीएम संग्रह दल को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने रवाना किया. चुनाव मैदान में 235 प्रत्याशी अपना भाग्य अंजाम रहे हैं. खगौल नगर पर्षद के 23 वार्डों में 39 मतदान केंद्र व दो चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 36,426 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें पुरुष 19,186 व महिला 17,239 हैं. वहीं, मनेर नगर पंचायत के 19 वार्डों में 31 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव मैदान में 96 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
टीम को इवीएम का किया गया वितरण
मसौढ़ी. बुधवार को होने जा रहे नगर पर्षद चुनाव को लेकर मंगलवार को गश्ती दल व दंडाधिकारी को 48 इवीएम का वितरण किया गया. इसके अलावा 26 रिजर्व इवीएम को 10 सेक्टर दंडाधिकारियों के बीच वितरित किया गया. नगर परिषद के 26 वार्डों के लिए 48 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं.वहीं, मंगलवार को नगर के विभिन्न मदतान केंद्रो के अलावा वार्डों में एसडीओ आनंद शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement