पटना : पटना नगर निगम के साथ पटना जिले के सभी नगरपालिकाओं के मतगणना का काम नौ जून को किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतगणना में शामिल होने के लिए काउंटिंग एजेंटों को निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले हाॅल में प्रवेश का पास लेना होगा. बिना पास के कोई भी काउंटिंग एजेंट मतगणना हाॅल में प्रवेश नहीं करेंगे.
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की मतगणना के लिए सभी काउंटिंग एजेंटों को अपने निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) के पास उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद ही पास जारी किया जायेगा. मतगणना नौ को सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी.