28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहत फैलाने को फोड़ा बम, दो गुटों में मारपीट

पटना सिटी : निकाय चुनाव खत्म होने के बाद कायम तनातनी के बीच रविवार की शाम दहशत फैलाने को लेकर बम फोड़ा गया. वहीं, आलमगंज के सराय में दो गुटों में मारपीट हुई. विस्फोट की घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा टेढ़ी घाट मोड़ के पास हुई. विस्फोट की तेज आवाज के बाद सिटी में […]

पटना सिटी : निकाय चुनाव खत्म होने के बाद कायम तनातनी के बीच रविवार की शाम दहशत फैलाने को लेकर बम फोड़ा गया. वहीं, आलमगंज के सराय में दो गुटों में मारपीट हुई. विस्फोट की घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा टेढ़ी घाट मोड़ के पास हुई. विस्फोट की तेज आवाज के बाद सिटी में ही भ्रमण कर रहीं नगर पुलिस अधीक्षक सायली, एएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर पहुंचे और मामले की जांच -पड़ताल की. घटनास्थल पर लगी एक लावारिस बाइक को भी पुलिस बरामद कर थाने ले गयी.
सिटी एसपी ने बताया कि मामले में जांच -पड़ताल चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शरारती तत्वों ने पटाखा फोड़ दहशत फैलाने की चेष्टा की. हालांकि, विस्फोट की घटना के बाद दहशत फैल गयी थी. दूसरी ओर, आलमगंज थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ला में दो गुटों में रविवार की देर शाम मारपीट व पथराव की घटना हुई. इस के बाद आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया.
प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान करा भले की चैन की बंशी बजा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि दर्जनों मोहल्लों व गलियों में तनाव की स्थिति बनी है. किसने बूथ मैनेज किया, किसके पक्ष में वोट पड़ा. यह समीक्षा पुलिस प्रशासन भले ही नहीं कर रहा हो, गली -मोहल्लों में यह मुद्दा गरम है.
हालांकि, प्रत्याशियों के भाग्य भले ही इवीएम में कैद हो गये हैं , लेकिन अधिकतर गली- मोहल्ले में तनातनी का माहौल कायम है. इधर, प्रभारी एसडीओ ललित भूषण रंजन ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि इस स्थिति से निबटने के लिए गली- मोहल्लों में सघन गश्ती की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें