बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर छात्र संगठन ने जतायी चिंता
नवादा नगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. संगठन के छात्र नेताओं ने कहा कि उच्च शिक्षा के गिरती हालात का असर है कि रिजल्ट इतना खराब आया है. शिक्षा मंत्री अशोक कुमार को दोषी बताते हुए परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की मांग किया. मालगोदाम के मुहल्ला प्रमुख दर्शन पांडेय तथा मिर्जापुर प्रमुख राकेश कुमार के नेतृत्व में निकाला गया प्रदर्शन शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ प्रजातंत्र चौक पहुंचा जहां पुतला दहन किया गया. रिक्त सीटों पर बहाली करने,संसाधनों में विस्तार आदि का मुद्दा कार्यक्रम के दौरान उठाया गया.
केएलएस कॉलेज सह मंत्री दीपक धनराज ने कहा कि केवल 37 प्रतिशत रिजल्ट आना सरकारी व्यवस्था की पोल खोलने वाला है. परिषद के विवेक वर्मा, विक्रम कुमार, प्रणव भदानी, वीरेंद्र यादव, एके गुरुजी, नीतीश कुमार, राजा कुमार, ऋषभ कुमार, प्रिंस कुमार, सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, अजय जी, दीपक पासवान, अनंत राज, अंकित कुमार, आर्यन, शिवनारायण कुमार आदि शामिल थे.