21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह की आड़ में मानव तस्करी

15 हजार रुपये लेकर बेटी को ज्यादा उम्र के लड़के से करा रहे थे शादी महिला बिचौलिया व दूल्हे के खिलाफ प्राथमिकी गरीब परिवार को हरियाणा से ठगने आया था एक युवक रजौली : बाल विवाह के जरिये मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कथित दूल्हा सहित एक […]

15 हजार रुपये लेकर बेटी को ज्यादा उम्र के लड़के से करा रहे थे शादी
महिला बिचौलिया व दूल्हे के खिलाफ प्राथमिकी
गरीब परिवार को हरियाणा से ठगने आया था एक युवक
रजौली : बाल विवाह के जरिये मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कथित दूल्हा सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात रजौली स्थित राज शिवाला मंदिर परिसर में एक कम उम्र की लड़की की शादी करायी जा रही थी. इसमें लड़के की उम्र लड़की की उम्र से दोगुना थी. इस बात की सूचना तटवासी समाज न्यास के लोगों को मिली.
इसके बाद लोगों ने रजौली थाने की मदद से लड़की-लड़का और शादी कराने वाले दलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें पूछताछ के लिए रजौली थाने लाया गया. इसमें एक चौंकानेवाला खुलासा हुआ. लड़की की मां ने बताया कि चितरकोली गांव के प्रमोद सिंह की पत्नी रिंकी देवी द्वारा उनलोगों को 15 हजार रुपये दिये गये थे. चितरकोली के भोला राजवंशी की बेटी सब्बुजा कुमारी दुल्हन बनी थी. भोला राजवंशी की पत्नी ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि अपनी बेटी की शादी मेरे बताये हुए लड़के से करना होगा. इसके एवज में 15 हजार रुपये मिलेंगे.बाद में भी रुपये आता रहेगा. लड़की के माता-पिता गरीब हैं.
उन्हें भी लगा कि चलो मेरी लड़की किसी अच्छे घर में चली जायेगी. उन्हें यह पता नहीं था कि 15 हजार रुपये में उनकी बेटी का सौदा हो रहा है. रिंकी देवी ने उस नाबालिग लड़की की शादी हरियाणा के रेवाड़ी थाना क्षेत्र के कपरिवार कॉलोनी के पाल सिंह, पिता-पतल सिंह के साथ तय की थी. मामले के खुलासे के बाद तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक कुमारी संगीता सिन्हा ने रजौली थाने में आवेदन देकर मानव तस्करी के आरोप में रिंकी देवी और पाल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि इसके पहले भी रजौली के हरदिया सेक्टर-डी में दूसरे प्रदेशों के अधिक उम्र के लड़कों के साथ शादी के मामले का खुलासा हो चुका है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि रिंकी देवी के पति प्रमोद सिंह हरियाणा में काम करते हैं. पाल सिंह को शादी कराने के एवज में रुपये की लेनदेन की बात की थी.अपने गांव में इस काम के लिये अपनी पत्नी को लगाया और इसके माध्यम से गरीब परिवार को निशाना बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें