24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

81 लाख रुपये से हाइस्पीड इंटरनेट सेवा शुरू

नवादा. खनवां में बैठे मुखिया शंकर रजक ने जैसे ही टीवी स्क्रीन पर इंटरनेट के माध्यम से नमस्ते कहा, मानों नवादा के गांवों में नयी क्रांति आ गयी़ नरहट प्रखंड की नौ पंचायतों में हाइस्पीड इंटरनेट सेवा दी गयी है़ संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रिमोट से नरहट, खनवां […]

नवादा. खनवां में बैठे मुखिया शंकर रजक ने जैसे ही टीवी स्क्रीन पर इंटरनेट के माध्यम से नमस्ते कहा, मानों नवादा के गांवों में नयी क्रांति आ गयी़ नरहट प्रखंड की नौ पंचायतों में हाइस्पीड इंटरनेट सेवा दी गयी है़ संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रिमोट से नरहट, खनवां व शेखपुरा जीपी में सेवा की शुरुआत की़ रूरल एंड अरबन क्षेत्र में डेटा डिवाइस एप्लीकेशन को मजबूती देने के लिए यह प्रयास शुरू हुआ है.
एनओएफएम की 100 जीपीएस स्पीड की कनेक्टिविटी गांव में दी गयी है़ दूरसंचार विभाग द्वारा ऑप्टिकल फाइबर इन ग्राम पंचायत के तहत जिले में टूजी के 28 बीटीएस, थ्रीजी के नौ बीटीएस बहाल है. नयी योजना के तहत आठ टूजी के तथा तीन थ्रीजी के बीटीएस लगाये गये हैं. नरहट में आदर्श गांव होने के कारण लैंडलाइन, टूजी, थ्रीजी के बीटीएस लगे हैं़ डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत नरहट की नौ पंचायतों में लाइव कनेक्ट होकर ऑडियो व वीडियो से बातचीत की जा सकेगी़ 25 एक्सचेंज में से 11 को ब्राॅडबैंड एक्सचेंज बना दिया गया है. गांवों में डिजिटल इंडिया नेटवर्क को शुरू करने के लिए 81 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें