आज से दिये जायेंगे वोटर लिस्ट जिले में मिलेंगे फॉर्म
Advertisement
17 वार्डों में 68 संभावित प्रत्यािशयों के नाम आये सामने
आज से दिये जायेंगे वोटर लिस्ट जिले में मिलेंगे फॉर्म हिसुआ : हिसुआ नगर पंचायत के 17 वार्डों के लिए लगभग 68 संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने हैं. सभी वार्ड से औसतन चार प्रत्याशियों के नाम हैं, लेकिन किसी वार्ड में तीन, तो किसी वार्ड में पांच प्रत्याशियों की भी स्थिति है. एक-दो वार्ड ही […]
हिसुआ : हिसुआ नगर पंचायत के 17 वार्डों के लिए लगभग 68 संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने हैं. सभी वार्ड से औसतन चार प्रत्याशियों के नाम हैं, लेकिन किसी वार्ड में तीन, तो किसी वार्ड में पांच प्रत्याशियों की भी स्थिति है. एक-दो वार्ड ही ऐसे हैं, जहां पर पांच से अधिक प्रत्याशी होंगे. अभी स्थिति यही है. सबसे अधिक प्रत्याशी वार्ड नंबर दो, नौ व 10 में रहने के आसार हैं. सबसे कम प्रत्याशी वार्ड नंबर चार, छह, 13, 14, 16 व 17 में हो सकते हैं. शेष वार्डों में स्थिति सामान्य रहेगी.
वहां तीन से पांच उम्मीदवार रहना तय माना जा रहा है. आज से नामांकन है, लेकिन तीन दिनों की छुट्टी की वजह से पहले दिन का नामांकन प्रभावित होगा. नगर पंचायत बंद है. मंगलवार को भी प्रत्याशियों, प्रस्तावकों व समर्थकों के कोई काम नहीं हुए. होल्डिंग टैक्स की रसीद काटने समेत नो ड्यूज प्रमाणपत्र आदि नहीं हो सके. प्रत्याशियों को प्रखंड से वोटर लिस्ट भी प्राप्त नहीं हुआ है. बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा ने बताया कि 19 से ही वोटर लिस्ट दिया जा सकेगा. नामांकन प्रपत्र मिलने व नामांकन प्रक्रिया पर भी जानकारी नहीं रखनेवाले प्रत्याशियों में ऊहापोह है. कई प्रत्याशियों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय बंद है, तो नामांकन प्रपत्र कैसे प्राप्त होगा. एआरओ व बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन की सारी प्रक्रिया जिले में होगी. वहीं नामांकन प्रपत्र भी मिलेगा. हिसुआ से बीडीओ, सीओ व एमओ को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement