बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
पकरीबरावां : सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य अभियान के तहत चयनित दक्षिणी पंचायत तहत केशोचक गावं में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया़ साथ ही शौचालय निर्माण के उपरांत सरकार द्वारा मिलने वाली राशि एवं शौचालय से संबंधित कई बिंदुओं पर लोगों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि खुले में शौच करना एक अपराध है. इससे वायुमंडल दूषित होता है और इससे कई प्रकार के बीमारियां होती हैं.प्रखड में चल रहे शौचालय निर्माण के प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चय के तहत चल रहे शौचालय निर्माण अभियान को गति देने के लिए सभी अधिकारियों एवं मुखिया को निर्देश दिया कि कार्य को मिशन मोड में चलाएं.लक्ष्य को समय सीमा में पाने के लिए प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण कार्य योजना बना कर काम करें.
उन्होंने कहा कि मार्च महीने के अंत तक अधिक-अधिक शौचालय का निर्माण कराया जाये. इसके लिए शौचालय निर्माण को प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं कर्मी को सजगता से केन्द्रित होकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि संसाधन के अनुरूप एक साथ एक से अधिक पंचायतों में काम करने की जरूरत है. काम के साथ समय पर लाभुकों को भुगतान हो इस पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि तेजी से शौचालय बनाने के चक्कर में गुणवत्ता मानक की अनदेखी न करें. बैठक में मुखिया तेतरी देवी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.