कर्मनाशा : गरमी, ठंडा या हो बरसात कर्मनाशा में सड़क पर बहते गंदा पानी से निजात मिलना लोगों के लिए मुश्किल बन गया है. राह पर संभल कर चलना भी मुश्किल बना हुआ है. सड़क तो बन गयी, पर नाली का निर्माण न होना लोगों के लिए वर्षों से किसी मुसीबत से कम नहीं है. यूपी-बिहार सीमावर्ती इलाके में कर्मनाशा बाजार दर्जनों गांवों के लोगों के लिए एकलौता मार्केट है. यहां गांव से चल कर लोग जरूरी सामान की खरीदारी करते हैं. साथ ही यूपी-बिहार सीमावर्ती इलाके के लोग ट्रेन पकड़ने कर्मनाशा आते हैं.
लेकिन, जीटी रोड से रेलवे स्टेशन जाने में सड़क पर बहते गंदे पानी में फिसल कर कब गिर जायेंगे, कहना मुश्किल है. दो चक्का सवार आये दिन गिरते देखे जाते हैं. इस संबंध में बाजार निवासी गणेश गुप्ता, छोटेलाल जासवाल ने बताया कि सड़क किनारे नाली का निर्माण न होने से बाजार में एक बड़ी समस्या लोगों के सामने खड़ी है. घरों का पानी सड़क पर ही फैल रहा है. इस समस्या की निदान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन समस्या जस की तस पड़ी है. इस संबंध में मुखिया सौरभ पासवान ने बताया कि इस समस्या की समाधान के लिए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.