Advertisement
ढ़ाई लाख बच्चों मिलेगी विटामिन-ए
नवादा नगर : बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए विटामिन-ए की दवा साल में दो बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जायेगी. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने विटामिन-ए की दवा वितरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं. कार्यक्रम हरिश्चंद्र तालाब स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ. गोवर्द्धन मंदिर परिसर में के […]
नवादा नगर : बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए विटामिन-ए की दवा साल में दो बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जायेगी. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने विटामिन-ए की दवा वितरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं. कार्यक्रम हरिश्चंद्र तालाब स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ.
गोवर्द्धन मंदिर परिसर में के पास आयाेजित दूसरे कार्यक्रम में प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिले के ढ़ाई लाख बच्चों को यह दवा पिलायी जानी है. नौ माह से एक साल तक के बच्चों को एक लाख इंटरनेशनल काउंट यानी आधे चम्मच तथा एक साल से पांच साल तक के बच्चे को दो लाख इंटरनेशनल काउंट यानी एक चम्मच दवा पिलायी जायेगी. 22 व 25 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तथा 23 व 27 फरवरी को घर-घर जाकर विटामिन-ए की दवा पिलायी जायेगी. कार्यक्रम में सदर प्रखंड प्रभारी डॉ अशोक कुमार, यूनिसेफ के अभिमन्यु कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement