24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका

महोत्सव के लिए पहुंचे दिल्ली, यूपी व अन्य राज्यों से अतिथि हिसुआ के लोगों ने किया अभिनंदन व स्वागत योग व न्यूरोथेरैपी से असाध्य रोगों का होगा इलाज हिसुआ : हिसुआ में शनिवार से शुरू होनेवाले नवादा महोत्सव के लिए दिल्ली व अन्य राज्यों से अतिथि शुक्रवार की सुबह से ही पहुंचने लग गये. अतिथियों […]

महोत्सव के लिए पहुंचे दिल्ली, यूपी व अन्य राज्यों से अतिथि
हिसुआ के लोगों ने किया अभिनंदन व स्वागत
योग व न्यूरोथेरैपी से असाध्य रोगों का होगा इलाज
हिसुआ : हिसुआ में शनिवार से शुरू होनेवाले नवादा महोत्सव के लिए दिल्ली व अन्य राज्यों से अतिथि शुक्रवार की सुबह से ही पहुंचने लग गये. अतिथियों को पहुंचने पर हिसुआ के लोगों व नवादा विकास मंच के कार्यकर्त्ताओं ने उनका अभिनंदन व स्वागत किया. नगर के माहुरी मंडल सेवा सदन में इसको लेकर दिन भर गहमा-गहमी का माहौल रहा. योगाचार्य सत्यवाण शास्त्री जी महाराज, शास्त्री प्रवीण कुमार, न्यूरोथ्रेपी के डॉ अजय गांधी, डॉ हरीश, धीरज मित्रा, नीतीन बहुगुणा, सर्वोत्तम कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश, राहुल शौर्य आदि दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी सहित अन्य राज्यों से पहुंचे हैं.
नगर में इसको लेकर तोरण द्वार, बैनर-पोस्टर लगाने व सजाने आदि का काम को अंतिम रूप दिया गया. कार्यक्रम स्थल वैदिक उपचार केंद्र, हिसुआ व इंटर विद्यालय में तैयारी जोरों पर रही. रजिस्ट्रेशन से लेकर रहने-सहने आदि की व्यवस्थाएं पूरी की गयीं. गौरतलब है कि नवादा विकास मंच की ओर से हिसुआ में पांच दिवसीय नवादा महोत्सव की शुरूआत है, जो 15 फरवरी तक चलेगा. शिविर में 100 युवाओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. प्रतिभा खोज सहित व्याख्यान, क्विज, वाद-विवाद आदि का कार्यक्रम है.
इसके अलावा विभिन्न असाध्य रोग के रोगियों को योग व न्यूरोथ्रेपी के माध्यम से उपचार की व्यवस्था है. सुबह व शाम में योग करने की विधि का अभ्यास आदि की तैयारी है. रंजीत कुमार की अध्यक्षता व संयोजन में स्थानीय डॉ शैलेंद्र कुमार प्रसून, धर्मेंद्र कुमार, मनीश कुमार, परमेंद्र कुमार, सनोज कुमार, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, राजीव लोचन आदि कार्यक्रम को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. पिछले साल भी हिसुआ में नवादा महोत्सव का आयोजन हुआ था, जिसमें युवा सहित क्षेत्र के 20 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें