21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के चलते 28 से ही बंद रहेंगी फोटो कॉपी की दुकानें

इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 जनवरी को नवादा : कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी केंद्राधीक्षकों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 29 जनवरी की सुबह 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. जिले में 22 परीक्षा […]

इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 जनवरी को
नवादा : कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी केंद्राधीक्षकों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 29 जनवरी की सुबह 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा आयोजित होगी.
जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डीएम ने कर्मचरी चयन आयोग के द्वारा आयोजित इस परीक्षा को लेकर कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन हेतु सभी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दें. मेन गेट एवं परीक्षा हॉल के गेट,दोनों जगहों पर सघन जांच करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. परीक्षार्थी एवं वीक्षक सहित कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जायेगा. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा अवधि में नेट फैसलिटी बंद करने हेतु नेट सर्विस प्रदाता ऑपरेटरों को पत्र लिखें.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एक दिन पहले से ही शहर की फोटो स्टेट की दुकानों को बंद किया जायेगा. परीक्षा केंद्र के 500 की मीटर के परिसीमा में निषेधाज्ञा लागू की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, डीइओ गोरख प्रसाद, डीसीएलआर नंदकिशोर चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें