नवादा : स्नातक चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर फरमान जारी कर जिला प्रशासन को भेज दिया. इस बाबत डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ललन जी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजा गया आदर्श आचार संहिता से जुड़ी सभी निर्देशों का पालन शुरू कर दी गयी है.
इसके लिए सभी अनुमंडलाधिकारी व प्रखंडों के बीडीओ को भी निर्देश दे दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोई भी मंत्री कार्यालय निरीक्षण व उद्घाटन आदि ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो. दूसरे जिलों में भी कोई लाभकारी कार्य नहीं करने जायेंगे. शिक्षकों के फायदे से जुड़ी कोई भी कार्य नहीं किया जायेगा. ग्रेजुएट के लिए भी ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाना है. इससे स्नातक निर्वाचन चुनाव के नियमों का उल्लंघन हो.
वैसे प्रतिनिधि जो वीआइपी लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर रोक लगा दिया गया है. डीएम ने कहा कि शिक्षकों के फायदे में होने वाला सभी कार्य पर रोक लगा दिया जाना है. किसी भी राजनैतिक बैठक व रैली अर्थात सभी राजनैतिक गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी किया जाना है. महत्वपूर्ण मंत्री व अन्य ऐसी कोई भी सख्सियत जो चुनाव के उद्देश्य से शिरकत कर रहे हो उनका भी वीडियोग्राफी कराया जाना है.
इसके अलावा सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर बैनर लगाने पर रोक लगा दिया गया. डीएम ने कहा कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी ईमानदारी व सख्ती से किया जायेगा. साथ ही कोषांग का गठन भी जल्द करने की बात कही. बता दें कि बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में 19 फरवरी से आदर्श आचार संहिता जिला में लागू हो गया है. इसका अनुपालन सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को करना है.