21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया इतिहास बनेगा मानव शृंखला कार्यक्रम : चौधरी

समाज सुधार का काम कर रही सरकार : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महिलाओं को सम्मान व अधिकार देकर नीतीश कुमार ने दी ताकत नवादा नगर : 21 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में नया कृतिमान बनाया जायेगा. दुनिया में इतिहास बनेगा कि इस तरह के कार्यक्रम में आम लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे. ये बातें […]

समाज सुधार का काम कर रही सरकार : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
महिलाओं को सम्मान व अधिकार देकर नीतीश कुमार ने दी ताकत
नवादा नगर : 21 जनवरी को नशाबंदी के समर्थन में नया कृतिमान बनाया जायेगा. दुनिया में इतिहास बनेगा कि इस तरह के कार्यक्रम में आम लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे. ये बातें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह मानव शृंखला कार्यक्रम के लिए जिला प्रभारी उदय नारायण चौधरी ने आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. रविवार को अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि जिले में लगभग ढ़ाई सौ किलोमीटर क्षेत्र में मानव शृंखला बनायी जायेगी. पूरे राज्य में आयोजन का कवरेज सेटेलाइट से किया जायेगा. राज्य में इस तरह का मेगा आयोजन पहली बार कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज सुधार के काम को बढ़ावा मिला है. शराबबंदी इसी दिशा में उठाया गया कदम है. नशाबंदी सरकार या सत्ता का कार्यक्रम नहीं है. सरकार में आने के बाद नीतीश कुमार ने समाज सुधार के काम को प्राथमिकता दी है. त्रिस्तरीय चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के कारण आज महिलाओं को ताकत, सम्मान व अधिकार मिला है.
इसके पहले स्कूलों में जाने के लिए लड़कियों को साइकिल देने की योजना, लड़कियों को जुडो कराटे का प्रशिक्षण देने आदि का काम इसी समाज सुधार का हिस्सा है. राजाराम मोहन राय द्वारा विधवा विवाह व सती प्रथा जैसे कुरीति के खिलाफ शंखनाद किया गया होगा, तो विरोध का सामना करना होगा. लेकिन इसी तरह से महिलाओं का मान-सम्मान व जान को बचाया जा सका था. सभी धर्मों में शराब को गलत माना गया है. इस्लाम में तो शराब को हराम कहा गया है.
नीतीश कुमार ने आर्थिक क्षति की परवाह नहीं करते हुए राज्य में शराबबंदी को लागू किया है. शराबबंदी के बाद होने वाले फायदे सामने आने लगे हैं. सड़क दुर्घटना में भारी कमी आयी है. पति, पत्नी और पारिवारिक झगड़ों के कोर्ट तक पहुंचने वाले मामले लगभग बंद हो गये हैं.
प्रधानमंत्री को भी नशाबंदी के कार्यक्रम की सराहना करना पड़ा है. प्रारंभ में विरोध करने वाली पार्टियां भी आज मानव शृंखला कार्यक्रम में भाग लेने की घोषणा कर रहे हैं. यह कोई दलीय कार्यक्रम नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ता झंडा बैनर नहीं लगायेंगे, लेकिन खाली जगहों पर जहां लोगों की कमी होगी हमारे कार्यकर्ता उसे भरने का काम करेंगे. प्रेस वार्ता में ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के अलावे जदयू जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें