शैक्षणिक परिभ्रमण कर राजगीर से झुमरी तिलैया जा रहे थे बच्चे
Advertisement
रोड डिवाइडर पर चढ़ी स्कूल बस, बाल-बाल बचे बच्चे
शैक्षणिक परिभ्रमण कर राजगीर से झुमरी तिलैया जा रहे थे बच्चे रजौली : स्कूली बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराने के बाद राजगीर से झुमरी तिलैया वापस लौट रही स्कूल बस शुक्रवार की रात अनियंत्रित होकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर रोड डिवाइडर पर चढ़ गयी. अचानक हुई दुर्घटना में स्कूल बस पर सवार सभी […]
रजौली : स्कूली बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराने के बाद राजगीर से झुमरी तिलैया वापस लौट रही स्कूल बस शुक्रवार की रात अनियंत्रित होकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर रोड डिवाइडर पर चढ़ गयी. अचानक हुई दुर्घटना में स्कूल बस पर सवार सभी 55 बच्चे बाल-बाल बच गये. रोड डिवाइडर पर बस के चढ़ने के बाद अचानक जोर की आवाज हुई. इसके बाद चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों व स्थानीय लोग जुटे गये. इसी बीच रजौली के मीडियाकर्मी व चितरकोली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रवींद्र कुमार बबलू वहां पहुंचे. बच्चे डर से थर-थर कांप रहे थे. उनमें से दर्जनों बच्चों ने मोबाइल पर अपने परिजनों को बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी.
लेकिन, मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों के सहयोग से पैक्स अध्यक्ष ने अपनी निजी वाहन से सभी बच्चों को उनके गंतव्य स्थानों की ओर भेज दिया. इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अवधेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन मंगवा कर वहां से हटावाया. बस के चालक ने बताया कि शैक्षणिक परिभ्रमण पर झुमरी तिलैया से राजगीर गयी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की बस ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर वापस लौट रही थी. इसी बीच चितरकोली चेक पोस्ट पार करने के बाद बस का स्टीयरिंग अचानक फेल हो गया. अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर पर चढ़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement