Advertisement
महायज्ञ शुरू, निकली कलशयात्रा
ढोल-ताशे व करताल की धुन पर झूमे भक्त धार्मिक अनुष्ठान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 31 दिसंबर तक हाेगी पूजा-अर्चना ‘हम सुधरेंगे-जग सुधरेगा’ का दिया नारा नवादा नगर : 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई. गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार के निर्देशन में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं. इसमें सैकड़ों महिलाएं व […]
ढोल-ताशे व करताल की धुन पर झूमे भक्त
धार्मिक अनुष्ठान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
31 दिसंबर तक हाेगी पूजा-अर्चना
‘हम सुधरेंगे-जग सुधरेगा’ का दिया नारा
नवादा नगर : 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई. गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार के निर्देशन में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं.
इसमें सैकड़ों महिलाएं व युवतियां पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लेकर यज्ञ के लिए जल लाने के लिए जुटीं. कलश यात्रा के समय पूरा नगर मां गायत्री के जयघोष से गुंजायमान रहा.
न्यू एरिया स्थित गायत्री शक्ति पीठ में यज्ञ आयोजित है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ,जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आरपी साहू तथा शक्तिपीठ के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह मौजूद थे. महिलाओं ने कलश की व्यवस्था खुद की थी. गायत्री महायज्ञ को लेकर शहर में भक्ति का माहौल दिखा. माता गायत्री के जयकारे के बीच बैंड बाजा, डीजे, भांगड़ा,शंख करताल की ध्वनि के साथ सड़कों पर श्रद्धालु भक्तों की टोली कलश यात्रा में शामिल हुई. कलश पूजन के बाद शक्तिपीठ से शुरू हुई यात्रा पुराना बाजार,स्टेशन रोड, इंदिरा गांधी चौक से होते हुए अस्पताल रोड, प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बिगहा,भगत सिंह चौक,पुलिस थाना रोड,यमुना पथ होकर गायत्री मंदिर तक आयी. कार्यक्रम को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
भजनों व गीतों के साथ लोग झूमते-गाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए. हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा के नारों के साथ शान से तिरंगा झंडा लहराते हुए कुछ युवाओं की टोलियां गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा के साथ चल रही थीं. भगवान की भक्ति के साथ देशप्रेम के जज्बे को दर्शाने के लिए कलश यात्रा के साथ युवाओं की टोलियां तिरंगा झंडा फहरा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement