Advertisement
गलत बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान, आंदोलन के मूड में
हिसुआ. हिसुआ में बिजली बिल की गड़बड़ होने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. उपभोक्ता आंदोलन के मूड में है. लोगों का एक माह के हजारों-लाखों का बिल आ रहा है. लोग प्रतिदिन बिजली ऑफिस जाकर हंगामा कर रहे हैं. गौरतलब है कि जब से ऑन स्पॉट बिजली बिल देने की प्रक्रिया शुरू हुई […]
हिसुआ. हिसुआ में बिजली बिल की गड़बड़ होने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. उपभोक्ता आंदोलन के मूड में है. लोगों का एक माह के हजारों-लाखों का बिल आ रहा है.
लोग प्रतिदिन बिजली ऑफिस जाकर हंगामा कर रहे हैं. गौरतलब है कि जब से ऑन स्पॉट बिजली बिल देने की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से उपभोक्ता परेशान हैं. हिसुआ में ऐसे अनुभवहीन लोग बिजली बिल देने के कार्य में लगे हैं, जिन्हे किसी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. इसके चलते लोगों को मनमाना बिजली बिल सौंप दिया जाता है. लाचार उपभोक्ता हिसुआ व नवादा के बिजली ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं, पर बिल सुधार नहीं किया जा रहा है. हालात यह है कि रुपये जमा होने के बावजूद बिल कम नहीं हो रहा है.
एक मामला तो ऐसा है कि प्रतिदिन के हिसाब से उनका हजारों रुपये बिल बढ़ रहा है. तेली टोला के उपभोक्ता मोहम्मद शमीम आलम बताते हैं कि उनका कनेक्शन एचएस चार हजार 960 एनए 44 हजार 394 है. इनका जून में आठ हजार 884 रुपये आया, अगले माह जुलाई में बिल नहीं मिला. अगस्त में 16 हजार 793 रुपये मिला. उसी बिल संख्या को 22 दिसंबर को वसुधा केंद्र से निकाला तो 19 हजार 440 रुपये और अगले दिन 23 दिसंबर को जब घर पर आकर ऑन स्पॉट बिल दिया, तो बिल 21 हजार 992 रुपये हो गया. ऐसे ही हीरालाल रजक हिसुआ वार्ड 16 को मार्च में 981 और अप्रैल में चार हजार 94 रुपये का आया है.
हिसुआ वार्ड पांच निवासी फिरोज को एक माह का घर का बिल 56 हजार, मोहम्मद सुल्तान को 18 सौ, महादेव मोड़ नंदलाल साव को 60 हजार, पांचू निवासी अनिल सिंह का 36 हजार, सुढीटोला की रामू देवी का 61 हजार रुपये एक माह का बिल है. लोग प्रति दिन बिल सुधारने के चक्कर में ऑफिस में भटक रहे हैं. सुधार की उम्मीद कहीं नहीं दिख रहा है. लोग आंदोलन के मूड बना रहे हैं. कभी भी यह मुद्दा को लेकर उपभोक्ता उग्र हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement