28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व गिट्टी बेचनेवालों के लाइसेंसों की होगी जांच

कम राजस्व वसूली को लेकर एमवीआइ से मांगा स्पष्टीकरण नवादा : शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें. ये बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित आंतरिक संसाधन की बैठक में विभिन्न विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष का अंतिम तिमाही में राजस्व वसूली […]

कम राजस्व वसूली को लेकर एमवीआइ से मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें. ये बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित आंतरिक संसाधन की बैठक में विभिन्न विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष का अंतिम तिमाही में राजस्व वसूली में तेजी लाकर लक्ष्य को प्राप्त करें. उन्होंने कम राजस्व वसूली के लिए एमवीआइ को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया, साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर अगले माह तक राजस्व वसूली में अपेक्षित वृद्धि नहीं होती है तो आपके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को भी अभियान चलाकर मासिक वसूली शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया.

खनन विभाग के राजस्व वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को भी राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि सड़क किनारे कोयला, गिट्टी आदि बेचने वाले के लाइसेंस का जांच करें. डीएम ने समेकित चेक पोस्ट के वाणिज्यकर पदाधिकारी को बैठक में अनुपस्थिति के कारण स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. खान निरीक्षक को भी स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया.

गौरतलब है कि पिछली बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि खान निरीक्षक सप्ताह में एक दिन समेकित चेक पोस्ट रजौली में रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. परंतु उनके द्वारा एक दिन भी रजौली चेक पोस्ट पर ड्यूटी नहीं की गयी. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि औषधि नियंत्रक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दवा दुकानों में काफी कम छापेमारी की जा रही है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि औषधि नियंत्रक नवादा व रजौली नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी करेंगे.

इसका प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को भी उपलब्ध करायेंगे. डीएम ने अवर निबंधक पदाधिकारी नवादा व रजौली को निर्देश दिया कि नकदी की कमी का प्रभाव निबंधन कार्यालय पर न पड़े. इसके लिए चेक, ड्राफ्ट अथवा ऑनलाइन माध्यम से कार्य संपादित करवायें. साथ ही इसका आम जनों के बीच प्रचार-प्रसार भी करें. बैठक में अपर समाहर्ता धीरेंद्र झा, जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, डीसीएलआर रजौली अखिलेश कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी अनुपमा कुमारी सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें