21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ चक्का जाम का निर्णय

पकरीबरावां : राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का देशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा कचना मोड़ पर चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. यह निर्णय पार्टी की एक बैठक में गुरुवार को लिया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार व जिलाध्यक्ष अनूप यादव […]

पकरीबरावां : राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का देशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा कचना मोड़ पर चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. यह निर्णय पार्टी की एक बैठक में गुरुवार को लिया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार व जिलाध्यक्ष अनूप यादव शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का नोटबंदी का फैसला गरीबों के हित में नहीं किया गया है. जन अधिकार पार्टी पूरे देश में नोटबंदी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन छेड़ चुकी है.
उन्होंने कहा कि आम जनता को नोटबंदी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनता को दो हजार रुपये मिलने में दिक्कत हो रही है. जबकि, तीन सौ करोड़ नया नोट जब्त हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की हैं.
यहां तक की नोटबंदी को लेकर मृत परिजनों को मुआवजा तक नहीं मिल पाया है. जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने जनहित व आम जनता की परेशानी को देखते हुए व्यवस्था के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए सड़क चक्का जाम कर रहे हैं. मौके पर बिरजन यादव, प्रमोद यादव, दामोदर यादव, नागमणि, राहुल कुमार, अरुण यादव, नुनुलाल चौहान, कुमुद रंजन व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें