27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने जनहित व देशसेवा का लिया संकल्प

स्काउट्स एंड गाइड्स का दीक्षांत समारोह आयोजित 10 इंटर स्कूलों के छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा नारदीगंज : इंटर विद्यालय, नारदीगंज में रविवार को स्काउट्स एंड गाइड्स का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा ने की. इस कार्यक्रम में जिले के 10 इंटर विद्यालय के तकरीबन […]

स्काउट्स एंड गाइड्स का दीक्षांत समारोह आयोजित
10 इंटर स्कूलों के छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा
नारदीगंज : इंटर विद्यालय, नारदीगंज में रविवार को स्काउट्स एंड गाइड्स का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा ने की. इस कार्यक्रम में जिले के 10 इंटर विद्यालय के तकरीबन 200 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत स्काउट एंड गाइड के संगठन जिला सचिव एलटीएस सह सेवानिवृत्त प्राचार्य रामअकबाल शर्मा, विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा, पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद के अलावा एएसआइ रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मौके पर स्काउट एंड गाइड के संगठन सचिव ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को स्काउट एंड गाइड के नियमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ईमानदारी के साथ कर्तव्य निष्ठापूर्वक जनहित व देशप्रेम के लिए तत्पर रहने व सहयोग देने का संकल्प दिलाया. यह प्रशिक्षण पिछले आठ दिसंबर से शुरू हुआ है,जो आगे भी जारी रहेगा. यह शिविर पूर्णत आवासीय है, जहां छात्रों को नाश्ता, भोजन, ठहरने आदि की व्यवस्था नि:शुल्क है. प्रशिक्षक संटु कुमार, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार ने सभी छात्र व छात्राओं को स्काउट्स एंड गाइड्स के नियमों की जानकारी दी.
प्रशिक्षण के दौरान छात्र व छात्राएं तन्यमता के साथ अनुशासित दिखे. गाइड की भूमिका ब्यूटी कुमारी ने निभायी. उद्घाटन के पहले छात्र व छात्राओं ने देश भक्ति की प्रार्थना व गीत प्रस्तुत की. शिविर के संरक्षक विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा, शिक्षक राजन कुमार, डीके सिंह के अलावा छात्र वरुण कुमार, गौतम कुमार, राजीव कुमार, लाल बादशाह, विकास कुमार, सूरज कुमार व टोली नायक सौरभ कुमार समेत अन्य छात्रों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें