अकबरपुर : जोगनापर गांव के वाल्मीकि कुमार की पत्नी की हत्या ससुराल वालों ने शुक्रवार की देर रात दहेज नहीं देने पर कर दी. पता चला है कि सिंधु कुमारी नामक महिला की शादी दो साल पहले जोगनापर गांव के अर्जुन यादव के पुत्र वाल्मीकि कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही घर में दहेज को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि महिला ससुराल छोड़ मायके चली गयी. बाद में गांव के लोगों व परिवार के दबाव में छह माह पहले पंचायती कर महिला को पुन: ससुराल भेजा गया,
लेकिन दो दिसंबर की रात में महिला को जला कर हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को सकरी नदी स्थित जहाना घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस को खबर मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची और महिला के भैसुर अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत मृतका के भाई शंकर यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इसमें पति समेत पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है.