Advertisement
मुकदमा उठाने को लेकर घर में घुस कर की पिटाई
अधिवक्ता की पत्नी सहित पांच लोग जख्मी अस्पताल में भरती नवादा सदर : गुरुवार की सुबह नौ बजे नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में पुराने मुकदमे को वापस लेने को लेकर विरोधी पक्ष द्वारा घर में घुस कर अधिवक्ता की पत्नी सहित पांच लोगों की पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. सभी घायलों […]
अधिवक्ता की पत्नी सहित पांच लोग जख्मी अस्पताल में भरती
नवादा सदर : गुरुवार की सुबह नौ बजे नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में पुराने मुकदमे को वापस लेने को लेकर विरोधी पक्ष द्वारा घर में घुस कर अधिवक्ता की पत्नी सहित पांच लोगों की पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नीलरत्न कुमार मंटू के भाई संजीत कुमार ने इस संबंध में दो महिला सहित सात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. सदर अस्पताल में भरती संजीत ने बताया कि मुकदमे को उठाने को लेकर उपेंद्र कुमार छोटू, नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, शिवबालक मिस्त्री, रंजू देवी, यमुना देवी व सोनू कुमार हरवे हथियार से लैस होकर हमला बोल कर जख्मी कर दिया. पिस्टल, खंती से किये गये हमले के साथ ही गले की चैन भी छीन ली. इस घटना में संजीत कुमार के साथ ही उसका भाई, भाभी सिंधु सिन्हा, संजीत की मां सहित पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में नगर थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement