नवादा नगर : भारत सरकार द्वारा इंदिरा आवास का स्वरूप बदल कर प्रधानमंत्री आवास योजना किये जाने के बाद जिला में वर्ष 2010-11 से अब तक के सभी बनाये गये आवास के दस्तावेजों को दुरुस्त किया जा रहा है. डीआरडीए सभागार में सभी 187 पंचायतों में अब तक बनाये गये 21 हजार 26 इंदिरा आवास के फोटो के साथ उसके दस्तावेजों को विभाग के मैनेजमेंट इंर्फमेशन सिस्टम में अपलोड किया जा रहा है.
इस काम में आवास सहायक, पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक आदि पंचायतवार काम में जुटे हैं. एमआइसी अमित कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार जिला में दस्तावेजों को दुरुस्त करने के लिए आठ से 12 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. वर्ष 2010-11 में 3331, 2011-12 में 2538, 2012-13 में 3964, 2013-14 में 7039, 2014-15 में 3840, 2015-16 में अब तक 314 इंदिरा आवास बनाये गये हैं, इन सब के दस्तावेजों को बनाये गये घर के फोटो के साथ लोड किया जा रहा है.