36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अांबेडकर की मूर्ति हटाने का जताया विरोध

अांबेडकर की मूर्ति को उखाड़ कर हटाने को लेकर जतायी नाराजगी सीओ को कहा बुरा-भला, जिला प्रशासन के खिलाफ लगाये नारे हिसुआ : अांबेडकर की मूर्ति का प्रशासन द्वारा हटाये जाने के विरोध में गुरुवार को वामसेफ, बुद्ध बिहार मूल निवासी संघ व दलितों के नेता हिसुआ पहुंचे. नेताओं ने मूर्ति स्थल पर जाकर गहरा […]

अांबेडकर की मूर्ति को उखाड़ कर हटाने को लेकर जतायी नाराजगी

सीओ को कहा बुरा-भला, जिला प्रशासन के खिलाफ लगाये नारे
हिसुआ : अांबेडकर की मूर्ति का प्रशासन द्वारा हटाये जाने के विरोध में गुरुवार को वामसेफ, बुद्ध बिहार मूल निवासी संघ व दलितों के नेता हिसुआ पहुंचे. नेताओं ने मूर्ति स्थल पर जाकर गहरा विरोध जताया. प्रशासन को दोषी ठहराया और सीओ को बुरा-भला कहा. जिला प्रशासन होश में आओ के नारे लगाये. प्रतिमा को सम्मान के साथ फिर से स्थापित करने की मांग की.
उखाड़ने व कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर से ले जाने और थाने में मूर्ति रखने पर काफी आक्रोश जताया. गौरतलब है कि दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने महादेव मोड़, माहुरी सेवा सदन के सामने रातों-रात मूर्ति लगायी गयी थी, जिसे लोगों के विरोध पर प्रशासन ने हटा दिया था.
अब मामला काफी गरमा रहा है. पहुंचे बुद्ध बिहार के संस्थापक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ सौरभ सुमन ने कहा कि प्रशासन ने अांबेडकर की प्रतिमा को हटा कर जघन्य अपराध किया है. संविधान निर्माता का अपमान किया. प्रशासन फिर से सम्मान के साथ प्रतिमा को स्थापित करे, नहीं तो जनआंदोलन होगा. प्रशासन को मूर्ति हटाने से पहले लोगों को समय देना चाहिए था. लोगों से पूछना चाहिए था. इश्तेहार चिपकाना चाहिए था कि बिना सोचे समझे किसी के कहने व विरोध पर मूर्ति को उखाड़ कर थाना ले जाना था. इसी संस्था के संस्थापक मंडल के उमेश सिंह गौतम ने कहा कि यह पूरे देश का अपमान है,
जो असहनीय है. इसके लिए हम करो या मरो का सिद्धांत अपनायेंगे और आंदोलन करेंगे. डीएम व एसपी इस पर गहरा संज्ञान लें और प्रतिमा को फिर से सम्मान के साथ स्थापित करे. मूर्ति स्थापित करने का जिम्मा लेनेवाले समता सैनिक दल के अनुज कुमार रावत ने कहा कि प्रशासन ने हम तो जिम्मा ले रहे थे. अधिकारियों को सूचना दे रहे थे
तबतक मूर्ति हटा दी गयी. मूल निवासी संघ के राज्य कार्यकारिणी के जयराम प्रसाद एडवोकेट, वामसेफ से गोपाल शरण चौधरी, मूल निवासी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण रजक, सचिव सोहन लाल आदि ने गहरा विरोध किया. सभी सीओ के आवास पर पहुंचे और वहां सीओ को बुरा-भला कहा. बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा ने लोगों को समझाया-बुझाया.
बाद में सभी थाना पहुंचे व मूर्ति रिलीज करने की मांग करने लगे. लेकिन, अधिकारियों ने कानूनी प्रक्रिया के तहत मूर्ति रिलीज करने की बात कही. मौके पर बनवारी राम, किरो चौधरी, गोपाल चौधरी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें