अांबेडकर मूर्ति हटाने के विवाद पर थाने में हुई बैठक
Advertisement
किसी भी हाल में नियम का उल्लंघन नहीं : संजय
अांबेडकर मूर्ति हटाने के विवाद पर थाने में हुई बैठक एसडीपीओ, डीसीएलआर सहित अधिकारियों ने की दलित व माहुरी समाज दोनों पक्षों के साथ बैठक हिसुआ : रातोंरात अांबेडकर की मूर्ति को लगाने और फिर दिन में प्रशासन द्वारा मूर्ति को हटा देने के गरमाये मुद्दे पर गुरुवार को थाने में बैठक हुई, जिसमें एसडीपीओ […]
एसडीपीओ, डीसीएलआर सहित अधिकारियों ने की दलित व माहुरी समाज दोनों पक्षों के साथ बैठक
हिसुआ : रातोंरात अांबेडकर की मूर्ति को लगाने और फिर दिन में प्रशासन द्वारा मूर्ति को हटा देने के गरमाये मुद्दे पर गुरुवार को थाने में बैठक हुई, जिसमें एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीसीएलआर नंद किशोर चौधरी, सर्किल इंसपेक्टर राजकुमार सहित स्थानीय प्रशासन के लोग व विवाद खड़ा करनेवाले दोनों पक्ष दलित व माहुरी समाज के लोग शामिल हुए. गौरतलब है कि दो दिन पहले मूर्ति महादेव मोड़ स्थित माहुरी सेवा सदन के सामने की सरकारी परती भूमि पर रात को मूर्ति बैठा दी गयी थी. माहुरी सेवा सदन के अधिकारी व सदस्यों के आवेदन पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और मूर्ति को स्थल से उखाड़ कर थाना ले आया. गुरुवार की सुबह यहां बुद्ध बिहार संस्था, मूल निवासी संघ, समता सैनिक दल सहित दलितों के नेताओं के पहुंचने के बाद मामला और गरमा गया था. दोनों पक्ष अधिकारियों के समक्ष पहुंच रहे थे और आक्रोश जाहिर किया जा रहा था. डीएम के पास भी मामला गया. डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ बैठक रखी. एसडीपीओ ने दोनों पक्षों को इस पर बिल्कुल शांत रहनल्व विधि संवत काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय आला अधिकारियों के निर्देश पर ही होगा, तब तक दोनों पक्ष कोई भी पहल नहीं करेंगे. डीसीएलआर ने कहा कि जब भूमि सरकार की है, तो माहुरी समाज को इससे कोई विवाद नहीं होना चाहिए. अांबेडकर की प्रतिमा सरकारी भूमि पर दलितों ने बैठायी है तो मामला दलितों व सरकार के बीच का है. इस पर माहुरी समाज के लोगों ने सेवा सदन के सामने की भूमि का उपयोग आमहित में होने, वाहनों की पार्किंग, शादी-विवाह आदि के मौके पर उपयोग होने की बातें रखी. जबकि, दलित लोग इस भूमि पर अांबेडकर को सम्मान देने या उनके नाम से संस्था आदि बनाने की मांग रखी. लेकिन प्रशासन ने सरकारी भूमि पर बगैर कानूनी प्रक्रिया के मूर्ति नहीं बैठाने की बाध्यताएं जतायी और कहा कि नियम का उल्लंघन किसी भी हाल में नहीं होगा. अन्य अधिकारियों में सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. बैठक में डॉ सौरभ सुमन, किरो चौधरी, गोपाल चौधरी दूसरे पक्ष के माहुरी समाज के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सचिव जितेंद्र कुमार, नीरज प्रकाश लाल, वार्ड पार्षद संतोष कुमार, समाजसेवियों में सदानंद पटेल उर्फ चीना, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कैलाश पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement