21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच शिक्षकों के भरोसे चल रहा ट्रेनिंग स्कूल

प्रशिक्षकों की कमी की वजह से कक्षाओं के संचालन में हो रही दिक्कत नवादा नगर : शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले टीचर ट्रेनिंग स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. इसकी वजह से कक्षाओं के संचालन में दिक्कत हो रही है. हालांकि, संस्थान का नया भवन बन जाने के बाद कक्षा संचालन में आने […]

प्रशिक्षकों की कमी की वजह से कक्षाओं के संचालन में हो रही दिक्कत

नवादा नगर : शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले टीचर ट्रेनिंग स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. इसकी वजह से कक्षाओं के संचालन में दिक्कत हो रही है. हालांकि, संस्थान का नया भवन बन जाने के बाद कक्षा संचालन में आने वाली बाधा काफी हद तक दूर हो गयी है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक ट्रेनिंग स्कूल में 20 शिक्षकों के लिए पद सृजित हैं लेकिन, वर्तमान में केवल पांच शिक्षक कार्यरत हैं. वह भी प्रतिनियुक्ति के आधार पर. इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की कमी की वजह से कक्षाओं का संचालन जैसे-तैसे किया जा रहा है. ट्रेनिंग स्कूल में सत्र 2015-17 तथा सत्र 2016-17 के लिए कक्षा का संचालन किया जा रहा है.
प्रत्येक सत्र में सौ-सौ अध्यापक प्रशिक्षणार्थी हिस्सा ले रहे हैं.
लॉटरी सिस्टम से विद्यालय का चयन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षित हो रहे शिक्षकों के लिए 16 सप्ताह का विद्यालय अनुभव कार्य (एसइपी) शुरू किया जा रहा है. जिला मुख्यालय के आसपास के चयनित किये गये 10 स्कूलों में प्रशिक्षण ले रहे नियोजित शिक्षकों को शिक्षण कार्य का अनुभव लेने के लिए भेजा जायेगा. एसइपी के लिए विद्यालय का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया है.
टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण लेते शिक्षक.
क्या कहते हैं प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का नया भवन एवं होस्टल बन गया है. नये भवन को बेहतर बनाने का काम चल रहा है. फिलहाल कुछ कमरों को ठीक कर क्लास का संचालन किया जा रहा है. शिक्षकों की कमी सबसे बड़ी समस्या है. शिक्षकों की कमी दूर होने से शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा.
सीता राम ठाकुर, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें