अकबरपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-31 पर सोमवार की सुबह इस कदर जाम लगा की गाड़ी तो दूर पैदल चलने की जगह भी नहीं दिख रही थी. फतेहपुर से फरहा तक हजारों यात्री पैदल ही नवादा की ओर चल दिये. बच्चे से बूढ़े तक सभी पैदल नवादा जाते देखे गये. 15 किलोमीटर की दूर लोगों को तय करने में पांच घंटे लग गये. जाम का कारण रजौली से नवादा तक अनेकों जगह उभरे गड्ढों में गाड़ी का गुल्ला टूटना रहा. एनएच पर गाड़ी खराब होने पर गाड़ियों की आवाजाही रुक जाने से दोनों छोर पर वाहनों का चलना थम गया.
जाम हो जाने के बाद चार एंबुलेंस भी फंसी रहीं. यह कोडरमा व हजारीबाग से पटना जा रही थी. एक एंबुलेंस पर कोडरमा जिले के मरकच्चो गांव की रीता देवी का तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद वह रेफर होकर पटना जा रही थी. जाम रहने से उसे काफी कठिनाई हो रही थी. ट्रक वाले गाड़ी बंद कर फुटपाथ पर आराम कर रहे थे. मालवाहक गाड़ी के चालक व खलासी गाड़ी बंद कर आराम कर रहे थे. कोलकाता से हिसुआ जा रहे राजधानी बस पर सवार अजय कुमार ने बताया कि पांच घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे होने के बाद पैदल ही नवादा के लिए चल दिये.
कई यात्री तो बाइक चालकों से लिफ्ट लेकर नवादा जाते देखे गये. एक यात्री सुनील कुमार ने बताया कि हमें मुगलसराय जाना है. 8.45 में ट्रेन है, लेकिन जाम रहने से पैदल ही नवादा जाना मजबूरी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि फतेहपुर मोड़ के नजदीक बडे-बडे गड्ढों के कारण गाड़ी का गुल्ला टूट गया. जाम शाम तक सामान्य कर कर देने की बात कही जा रही है.