सिरदला : सोमवार को सिरदला बाजार स्थित विनय मोड़ के समीप बाजार की सैकड़ों महिलाओं ने स्टेट हाइवे 70 गया-रजौली को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना के बाद स्थल पर पहुंचे सीओ सुरेश प्रसाद व थानाध्यक्ष राजकुमार ने महिला नेताओ से मिल कर मित्रवत बातचीत कर जाम को हटवाया. इस दौरान सभी महिलाओं ने मुखिया पति बरुण यादव, भागवत सिंह, जानकी शर्मा के नेतृत्व में सीओ को अतिक्रमण हटाने को लेकर सामूहिक रूप से आवेदन दिया. गौरतलब है कि सिरदला बाजार में सड़क पर सीढ़ी बना कर कोई अतिक्रमण कर लिया है, तो कोई आहर पर पक्का मकान निर्माण कर रखा है.
कोई सिरदला गुलाब नगर पइन के दोनों किनारे को अतिक्रमण कर मकान व दुकान बना रखा है. सरकारी पानी टंकी, सामुदायिक भवन व सरकारी तालाब का अतिक्रमण, गली का रास्ता का अतिक्रमण समेत कई जगहों पर वर्षों से रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे थे. आवेदन के आलोक में सीओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुराने व नये नक्शा के आधार पर पूर्व से मापी की गयी है. कुछ स्थानीय नेताओं के दबाव बनाये जाने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद था.
स्थानीय लोगों व महिलाओं की मांग व छठ को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना शुरू किया जा रहा है. गौरतलब है कि सरकारी तालाब का अतिक्रमण होने से महिलाओं का छठ पूजा करना दुर्लभ हो गया है. मुखिया विधा श्रीकुमारी ने छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व के लिए अपने मद से तालाब की साफ-सफाई कराने व छठ पूजा कराने की बात कहीं. मौके पर पप्पू राजवंशी, दिलीप पासवान, मीणा देवी, सुनीता देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.