Advertisement
पैदा हुआ जल संकट
परेशानी. बिजली कटने से शहरवासी बेहाल ताजिया के पहलाम में समय का पालन नहीं होने से हुई परेशानी नवादा नगर : पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से शहर में बिजली गायब रहने से लोग त्राहिमाम करते दिखे. बिजली के अभाव में गली मुहल्लों में लोग पानी के लिए तरसते दिखे. पहले दुर्गापूजा की […]
परेशानी. बिजली कटने से शहरवासी बेहाल
ताजिया के पहलाम में समय का पालन नहीं होने से हुई परेशानी
नवादा नगर : पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से शहर में बिजली गायब रहने से लोग त्राहिमाम करते दिखे. बिजली के अभाव में गली मुहल्लों में लोग पानी के लिए तरसते दिखे. पहले दुर्गापूजा की प्रतिमा विसर्जन व बाद में ताजिया के सड़कों पर आ जाने के कारण शहर में बिजली आपूर्ति ठप है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मूर्ति विसर्जन या ताजिया पहलाम के समय बिजली काटने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इसका असर आम लोगों पर पड़ा.
बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे से बिजली गुल होने के बाद गुरुवार की देर रात तक बिजली बहाल होने की संभावना दिख रही है. प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन व ताजिया के पहलाम के लिए समय निर्धारित किया गया था, लेकिन इसका पालन नहीं किये जाने से यह स्थिति बनी हुई है. प्रशासन द्वारा बुधवार को रात 12 बजे तक मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन का समय रखा गया था, इसके बाद सुबह तक बिजली देने की योजना थी. लेकिन रात 12 बजे के पहले से ही ताजिया के सड़कों पर आ जाने के कारण बिजली लोगों को नहीं मिल पायी.
पानी के लिए भटकते रहे : बिजली के अभाव में लोग टंकी में पानी समाप्त होने के बाद लोग पानी के लिए बाल्टी लिए दूसरों के घरों से पानी लाने के लिए दिन भर मशक्कत कर रहे थे.
त्योहारों को लेकर लगभग सभी घरों में बाहर से गेस्ट भी आये हुए हैं, ऐसे में पानी के अभाव के कारण लोग बेहाल होते रहे. कुछ लोग जिनके यहां जेनेरेटर था वे तो किसी तरह अपना गुजारा कर लिये, लेकिन सामान्य लोगों को बिजली के अभाव में टंकी भी नहीं भरा जा सका. साथ ही वाटर सप्लाइ भी ठप रहा. त्योहारों को लेकर रात भर ड्यूटी कर लौटने वाले अधिकारी भी पानी के बगैर हाय तोबा करते दिखे. कड़ी ड्यूटी के बाद सुबह में स्नान भी लोग पानी के अभाव में नहीं कर पाये.
समय का नहीं हुआ पालन : शांति समिति की बैठकों में जो समय तय किया गया था उसके अनुसार दुर्गापूजा समितियों द्वारा लगभग पालन करते हुए प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया, लेकिन ताजिया के कुछ कमेटियों द्वारा समय से पहले ताजिया को सड़कों पर निकाल दिये जाने के कारण रात में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी. जबकि सुबह में लगातार ताजिया सड़कों पर रहने के कारण लोगों को बिजली नहीं मिल पायी. प्रशासन लोगों को बिजली दिला पाने में पूरी तरह असफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement