Advertisement
मरीज की मौत पर हंगामा, आक्रोश
परिजनों ने कहा कि स्मार्ट कार्ड पर बिहारशरीफ में कराया था ऑपरेशन नूरसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के चरुई पर गांव निवासी रामकेश्वर पासवान की 40 वर्षीया पत्नी की इलाज के दौरान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे और शव के […]
परिजनों ने कहा कि स्मार्ट कार्ड पर बिहारशरीफ में कराया था ऑपरेशन
नूरसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के चरुई पर गांव निवासी रामकेश्वर पासवान की 40 वर्षीया पत्नी की इलाज के दौरान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे और शव के साथ सड़क जाम करने पर उतारू हो गये.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिरंजन ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम करने से रोका. परिजनों का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. रामकेश्वर पासवान ने बताया कि स्मार्ट कार्ड पर वह अपनी पत्नी के गॉल ब्लडर स्टोन का ऑपरेशन रांची रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में कराया था.
जख्म सुखने के बाद टांका काटकर घर भेज दिया गया. कुछ दिन बाद पुन: दर्द होने पर क्लिनिक में फिर से मरीज को ले गया तो वहां से पटना रेफर कर दिया गया. कई जगह दिखाने पर पता चला कि ऑपरेशन के दौरान आंत कट गया है. पटना के डॉक्टरों ने मरीज को दिल्ली ले जाने की सलाह दी. मगर पैसे के अभाव में मरीज को दिल्ली ले जाने के बजाय पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ले गया था. वहां छठे दिन मरीज की मौत हो गई. नूरसराय के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला लहेरी थाना क्षेत्र का रहने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने के लिए फर्द बयान लहेरी थाना को भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement