नवादा, सदर : दुर्गापूजा के मौके पर भारत विकास परिषद और बजरंग दल की ओर से सेवा शिविर लगाया गया़ शहर के अस्पताल रोड में भारत विकास परिषद की ओर से सेवा शिविर लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया. परिषद के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद और सचिव विनय कुमार अग्रवाल ने बताया प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी लोगों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को सेवा देने का प्रयास किया गया. मौके पर इंद्रदेव प्रसाद, राकेश कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद सोनी आदि लोगों ने अपनी भूमिका निभाई .
इधर, अस्पताल के समीप बजरंग दल की ओर से लगाये गए सेवा शिविर में एक सौ से अधिक खोये बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया. बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि दल के सभी सदस्यों के सहयोग से सेवा शिविर लगाकर फर्स्ट ऐड की व्यवस्था भी की गयी. शिविर में राजा यादव समेत नेक लोग मौजूद थे. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन आरपी साहू, विजयभान सिंह ने संयुक्त रूप से किया.