21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…

आस्था. माता की गोद भरने के लिए सुबह से ही मंदिरों में लगी रही भीड़ महाअष्टमी को पारंपरिक ढंग से की गयी पूजा-अर्चना नगर के सभी पूजा पंडालों के साथ ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा हुजूम नवादा नगर : माता के आगमन के बाद पूजा पंडालों के साथ ही विभिन्न देवी मंदिरों में […]

आस्था. माता की गोद भरने के लिए सुबह से ही मंदिरों में लगी रही भीड़

महाअष्टमी को पारंपरिक ढंग से की गयी पूजा-अर्चना
नगर के सभी पूजा पंडालों के साथ ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा हुजूम
नवादा नगर : माता के आगमन के बाद पूजा पंडालों के साथ ही विभिन्न देवी मंदिरों में गोद भरने की रस्म के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का उत्साह दिखा. महाअष्टमी को नगर के सभी पूजा पंडालों के साथ ही पार नवादा देवी स्थान, गांधी इंटर स्कूल के सामने, स्टेशन रोड के देवी मंदिर, गोनावां काली मंदिर आदि में भी गोद भरने के लिए लोग आते दिखे. शेरावाली के पूजन को विधि-विधान के साथ करने के लिए लोगों में उत्साह दिखा. पारंपरिक तरीके से चुनरी या कपड़े पर रखकर माता के लिए श्रृंगार के सामान, फल, मिठाई, लौंग, इलायची आदि देकर श्रद्धालु माता की गोद भर कर पंडित को दान किये.
नगर के इंदिरा गांधी चौक, राम नगर, भगत सिंह चौक, बिजली ऑफिस के सामने, तीन नंबर बस स्टैंड के साथ ही सभी पूजा पंडालों के पास पूजा के लिए आये महिला-पुरुषों की जबरदस्त भीड़ दिखी. आकर्षक परिधान में सजी महिलाओं के साथ आये बच्चे मेला के रौनक को और अधिक बढ़ा रहे थे.
सक्रिय रहे आयोजक: शांतिपूर्ण तरीके से गोद भरने के लिए आये श्रद्धालुओं को सुविधा मिले, इसके लिए पंडालों में आयोजक सक्रिय रहे. सभी स्थानों पर माता की गोद भराई के लिए विशेष व्यवस्था थी. नारियल फोड़ने के लिए अलग से स्थान निर्धारित करने के साथ ही प्रतिमा के निकट भीड़ आदि नहीं लगाने की अपील समिति के कार्यकर्ता कर रहे थे.
देवी मंदिरों में जुटे लोग : नगर के विभिन्न मुहल्लों में बने देवी मंदिरों में भी महाअष्टमी को गोद भरने के लिए महिलाओं की भीड़ दिखी. नगर में गांधी इंटर स्कूल के पास, स्टेशन रोड, पार नवादा देवी स्थान, न्यू एरिया देवी मंडप आदि में गोद भरने के लिए लोग जुटे रहे. कुछ दिन पूर्व चर्चा में रहे भदौनी देवी मंदिर में भी पूजा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें