Advertisement
अश्लील व भड़काऊ गाने पर डीजेवाले होंगे जिम्मेवार
डीजे चलानेवालों के साथ एसडीओ व एसडीपीओ ने की बैठक नवादा सदर : अश्लील व भड़काऊ गाने पर डीजे चलानेवाले जिम्मेवार होंगे. पंडाल व लाइट डेकोरेशन से पहले सुरक्षा का करना होगा ख्याल. यह बातें गुरुवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने नगर थाने में डीजे चलानेवालों के साथ आयोजित […]
डीजे चलानेवालों के साथ एसडीओ व एसडीपीओ ने की बैठक
नवादा सदर : अश्लील व भड़काऊ गाने पर डीजे चलानेवाले जिम्मेवार होंगे. पंडाल व लाइट डेकोरेशन से पहले सुरक्षा का करना होगा ख्याल. यह बातें गुरुवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने नगर थाने में डीजे चलानेवालों के साथ आयोजित बैठक में कहीं. एसडीओ ने कहा कि दोनों त्योहारों को लेकर डीजे की बुकिंग होती है.
दुर्गा पूजा व मुहर्रम के लिए बुकिंग करने से पहले सभी डीजे चलानेवालों को नगर थाने से लाइसेंस प्राप्त करना होगा. साथ ही ये भी लिखित देना होगा कि पूजा व मुहर्रम के दौरान कोई भी अश्लील व भड़काऊ गीत संगीत नहीं बजायेंगे. एसडीओ ने कहा कि पंडाल के समीप या ताजिया के समीप वैसे लाइट का प्रयोग नहीं करेंगे, जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं हो. एसडीपीओ संजय पांडे ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर पंडाल का निर्माण नहीं किया जाये.
फिर जिस स्थान पर पंडाल का निर्माण हो रहा है वहां अग्निशमन व एंबुलेंस गुजरने के लिए रास्ते छोड़ दिया जाये. सड़कों पर लटकाये गये झालर कम से कम 30 फुट ऊंची हो. उन्होंने स्पष्ट कहा कि लाइट, साउंड या झालर के कारण किसी भी घटनाएं होने पर सीधे तौर पर डीजे वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के साथ ही सभी डीजे चलानेवाले शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement