Advertisement
सो रहे सैनिकों पर हमला करना कायरता का प्रमाण
न्यू संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने निकाला मौन जुलूस नवादा : शहर के न्यू संत जेवियर्स स्कूल ने जम्मू कश्मीर के उरी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा की. सभी बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर देश के सभी सच्चे सपूतों को श्रद्धांजलि दी. प्रार्थना सभा में […]
न्यू संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने निकाला मौन जुलूस
नवादा : शहर के न्यू संत जेवियर्स स्कूल ने जम्मू कश्मीर के उरी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा की. सभी बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर देश के सभी सच्चे सपूतों को श्रद्धांजलि दी. प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक रविशंकर कुमार ने कहा कि सो रहे सैनिकों पर हमला करना कायरता का प्रमाण है. यह घटना अति निंदनीय है. हम इस घटना से पूरी तरह से आहत हैं.
विद्यालय के प्राचार्य जतिन कुमार ने अपने तल्ख अंदाज में कहा कि खतरे का उद्घोष बजा है रणभूमि तैयार करो सही वक्त है, चुन-चुन कर आतंकी पर बार करो. प्रार्थना सभा में शिक्षक अनुज दास, संतोष कुमार, विकास कुमार, श्याम सुंदर, धनंजय, अजय, विनोद, सपना, सुमन, पूजा, अंजली ने घटना की निंदा की. प्रार्थना सभा के बाद सीनियर सेक्सन के बच्चों ने मौन जुलूस निकाला. तख्ती पर लिखे संदेश को हाथ में लेकर विद्यालय के बच्चों ने शहर में घूम कर घटना की निंदा की. मौन जुलूस का नेतृत्व त्रृषव, अभिषेक, हर्षित, कन्हैया, रौनित, नेहा, रितिका, रानी, खुशी, विक्रम, हर्ष, तुलसी, सहज, काजल ने निदेशक रविशंकर कुमार के मार्गदर्शन में किया. प्रशासन ने मौन जुलूस कार्यक्रम में मुस्तैदी से सहयोग किया. मौन जुलूस में 50 शिक्षक समेत 300 बच्चों ने भाग लिया.
कौआकोल : जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को भारतीय सेना की चौकी पर किये गये आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को कौआकोल में छात्रों ने अपनी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कौआकोल के स्कूली बच्चों ने एक श्रद्धांजलि सभा कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. हमले में घायल हुए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक व शिक्षक व अन्य शामिल थे.
नरहट : आदर्श उर्दू मध्य विद्यालय, शेखपुरा के बच्चों ने सोमवार को प्रधान शिक्षक सफदर खां की अध्यक्षता में उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा कर दो मिनट का मौन रखा. इस हमले में घायल जवानों को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी बच्चों ने भगवान से प्रार्थना की. इस मौके पर सहायक शिक्षक वासिफ हसन, रतन लाल यादव, विनोद कुमार सिन्हा, सुलोचना कुमारी, सदफ फातमा, मीना मंच की आरती कुमारी, बाल संसद के प्रधानमंत्री मोहम्मद नासिर समेत लगभग पांच सौ बच्चे मौजूद थे.
पकरीबरावां : प्रखंड के महंथ रामधनपुरी इंटर विद्यालय, बुधौली व आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में कश्मीर में उरी सेक्टर के छावनी में आतंकी हमले में शहीद नौजवानों की शहादत पर शोकसभा आयोजित की गयी. शोक सभा के उपरांत बच्चों को देश प्रेम के प्रति भावना जागृत करने व अपने जीवन का एक-एक पल देश सेवा में समर्पित करने की प्रेरणा बच्चों को दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement