Advertisement
आमिर 50, तो 55 हजार में बिका सलमान
सुलतान बकरे की खरीदारी के लिए भी लोग लगा रहे थे ऊंची बोली नवादा नगर : कुरबानी का त्योहार बकरीद मनाने को लेकर पसंदीदा बकरे की खरीदारी के लिए पशु हाट में भीड़ देखी गयी. शुक्रवार के पहले ही त्योहार को लेकर अस्पताल रोड हाट पर पशु मेला लगाया गया था. यहां खरीदारों व बेचने […]
सुलतान बकरे की खरीदारी के लिए भी लोग लगा रहे थे ऊंची बोली
नवादा नगर : कुरबानी का त्योहार बकरीद मनाने को लेकर पसंदीदा बकरे की खरीदारी के लिए पशु हाट में भीड़ देखी गयी. शुक्रवार के पहले ही त्योहार को लेकर अस्पताल रोड हाट पर पशु मेला लगाया गया था. यहां खरीदारों व बेचने वाले हर नस्ल के बकरे व पाठा को लेकर आये थे. बाजार में सोमवार को लगे हाट की रौनक सलमान बकरा रहा, इसकी बोली बढ़ते हुए 55 हजार रुपये तक जा पहुंची. इसके बाद अमीर नाम के बकरे के लिए भी खरीदारों में होड़ रही. सुंदर व आकर्षक बकरे की मांग सबसे अधिक रहती है. खरीदारों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हर साइज व वजन के बकरे मिल रहे थे. पांच हजार से 55 हजार रुपये तक के बकरे हाट बाजार की शोभा बन रही थी. सुल्तान नाम के बकरे के पैने सिंग के दिवाने इसकी बोली भी काफी ऊंची पहुंचा रहे थे. कुरबानी के लिए बकरे की खरीद बिक्री लगातार हो रही थी. त्योहार के एक दिन पहले भी कई लोगों ने खरीदारी की.
लच्छा सेवई भी है खास
ईद के बाद बकरीद में लच्छा सेवई की बिक्री जम कर हो रही है. खुरी नदी पुल से लाल चौक तक व मुसलिम रोड में लच्छा सेवई बेचने वाले दुकानदारों की संख्या सबसे अधिक है. कई वेराइटी में सेवई बाजार में मिल रही है. लेकिन सबसे खास स्थानीय स्तर पर बनाये गये लच्छा सेवई है, जिसकी डिमांड अधिक है. हालांकि सोमवार को रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण ग्राहकों को खरीदारी के लिए परेशान भी होना पड़ा.
बकरखानी भी है खास
बकरीद पर पावरोटी की तरह बनने वाले बकरखानी खाने का रिवाज है. 30 से 50 रुपयेके रेट से यह मिल रहा है. कुरबानी के बाद इसे लोग बांटते भी हैं. बकरखानी को मुख्य रूप से तैयार मांस के साथ खाया जाता है. मटन या चिकेन के साथ इसका स्वाद और बेहतर रहता है. बकरीद में इसकी अच्छी डिमांड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement