नवादा नगर : राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता शिखर कंदवे को सम्मानित किया गया. सीतामढ़ी में हुई इस प्रतियोगिता में शिखर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह सफलता पायी है. जीवन दीप पब्लिक स्कूल में हुए सम्मान समारोह में स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय कुमार पांडेय ने शिखर को बधाई देते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की. 84 किलोग्राम भार में शिखर ने वजन उठाकर यह कारनामा किया.
स्कूल में हुए कार्यक्रम में शिखर ने बताया कि इस प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भी चुन लिया गया है. नौवीं के इस छात्र के बेहतर प्रदर्शन ने स्कूल परिवार के साथ ही पूरे जिले को नाम रोशन किया है. विद्यालय समिति के निदेशक डॉ उर्मिला भगत, कार्यकारी निदेशक डॉ एकलव्य भगत ने शिखर के सफलता पर खुशी जताते हुए विद्यालय की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही. इधर,
स्कूल के दूसरे कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रील किया गया. असेंबली प्रभारी अनिर्बन दास गुप्ता के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में भूकंप से बचाव की जानकारी दी गयी.