22 साल की नौकरी में डीसीओ ने बनायी अकूत संपत्ति
Advertisement
करोड़ों की जमीन के कागजात बरामद
22 साल की नौकरी में डीसीओ ने बनायी अकूत संपत्ति निगरानी की टीम ने एक साथ की चार स्थानों पर कार्रवाई नवादा/पूर्णिया/पटना : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ने नवादा में तैनात जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) बिक्रम कुमार झा के पटना व पूर्णिया स्थित ससुराल में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान […]
निगरानी की टीम ने एक साथ की चार स्थानों पर कार्रवाई
नवादा/पूर्णिया/पटना : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ने नवादा में तैनात जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) बिक्रम कुमार झा के पटना व पूर्णिया स्थित ससुराल में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान सवा करोड़ नकद के साथ करोड़ों की जमीन के कागजात व 20 पासबुक बरामद किये गये.
नवादा में निगरानी के डीएसपी ने बताया कि डीसीओ के पास 22 साल की नौकरी में वेतन से कई गुना अधिक संपत्ति होने की सूचना एक व्यक्ति द्वारा दी गयी थी.
छापेमारी के दौरान निगरानी टीम ने नवादा के भारतीय स्टेट बैंक व आइडीबीआइ बैंक का पासबुक बिक्रम कुमार झा के नाम से प्राप्त हुआ. पासबुक प्रिंट कराने पर एक बचत खाता में छह लाख रुपये व दूसरे में शून्य पाया गया. छापेमारी के दौरान एक लक्जरी वाहन का कागजात व अन्य कई कागजात को टीम अपने साथ ले गयी. इस संबंध में निगरानी थाने में पांच सितंबर को 86/2016 कांड दर्ज किया गया था. छापेमारी करने आयी टीम डीसीओ को अपने साथ नहीं ले गयी.
इधर, पटना में हनुमान नगर मोहल्ले में विजय नगर के रोड नंबर-दो में स्थित मकान संख्या सी-36 और पत्रकार नगर के एलआइसी कॉलोनी में एक कट्ठा जमीन में तीन मंजिला मकान शामिल है.
इस मकान में उसके चाचा रहते हैं, जो सेवानिवृत कर्मचारी हैं. विजय नगर वाले मकान में उनका छोटा भाई डॉक्टर विकास सबसे नीचे रहते हैं. जबकि एक तल्ले पर किरायेदार और सबसे ऊपरी तल्ले पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं. यह तीन मंजिला मकान डेढ़ कट्टे जमीन में बना हुआ है.
डीएसओ की जयप्रकाश कॉलोनी स्थित ससुराल में छापेमारी के दौरान नकद व करोड़ों के जेवरात व जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं. छापेमारी के समय सहकारिता पदाधिकारी की पत्नी नीलू झा घर पर ही मौजूद थीं. डीएसपी ने बताया कि बरामद सोना व चांदी के क्रमश: एक-एक किलो वजन के जेवरात हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णिया में निगरानी विभाग की 15 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement