नवादा : शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है. शुक्रवार को नगर के एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर का बैग काट कर दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने 80 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गया. घटना शहर के विजय बाजार मोड़ के समीप हुई. एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर राकेश कुमार सिन्हा बाइक से ओरियंटल कॉमर्शियल बैंक उक्त रुपये को जमा करने जा रहे थे. विजय बाजार मोड़ पर जाम में फंस जाने से अज्ञात उच्चकों ने बैग काट कर राशि उड़ा लिया. घटना की सूचना नगर थाने को दे दी गयी.
इसके बाद शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गयी. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भी बुधौल बाइपास के समीप शिक्षक से छात्रवृत्ति की राशि को अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था. इस तरह के कई मामले शहर में आये दिन घट रही है. बावजूद एक भी मामला का उजागर नहीं हो सका है. इससे रुपये लेकर बैंक जाने व बैंक से निकासी कर लौटने में खतरा बना हुआ है. ऐसी घटनाओं से आम आदमी को भय होने लगा है.