केना में गांववालों को दिये गये राशन कार्ड
नवादा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शनिवार को सदर प्रखंड के केना स्थित बुनियादी विद्यालय में शिविर लगा कर ग्रामीणों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी रामेश्वर सिंह ने कार्ड वितरण कर किया. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को दिया जाना है.
फरवरी माह से शुरू हुई इस योजना का उद्घाटन प्रायोगिक रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के अनुसार, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज प्रत्येक माह संबंधित जन वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराना है. इसमें तीन रुपये प्रति किलो चावल व दो रुपये प्रति किलो गेहूं वितरण किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिस गृहस्थी का नाम सूची के अंतर्गत सूची में शामिल किया है, उसे ही कार्ड दिया जाना है. उन्होंने बताया कि वैसा व्यक्ति जिनका नाम किसी कारण वश छूट गया हो, तो इसकी जानकारी आरटीपीएस के काउंटर पर उपलब्ध कराने पर एक माह के अंदर विभागीय जांच के बाद राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस योजना से पीला कार्डधारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पीला कार्डधारी को अंत्योदय योजना के तहत पहले की तरह 35 किलो अनाज मिलता रहेगा.
इसमें 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल शामिल है. इसका दाम पूर्व की तरह ही लगेगा. दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाता रहेगा. बताया गया कि फरवरी माह का खाद्यान्न एफसीआइ से ससमय उपलब्ध होने के उपरांत ही उपलब्ध कराया जायेगा. उदाहरण स्वरूप बताया गया कि एसएफसी व असैनिक आपूर्ति निगम को फरवरी माह के 20 तारीख तक पूर्ण रूप से जनवरी माह का खाद्यान्न उपलब्ध हो पाता है. इसे लाभुकों को संबंधित जन वितरण प्रणाली द्वारा 30 दिनों के अंदर उपलब्ध करा देना है. शिविर में एसएफ सी प्रबंधक अनु कुमार, डीआरडीए निदेशक शशि शेखर चौधरी, वरीय उप समाहर्ता विनय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद व बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.