Advertisement
पथरा इंगलिश में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
नवादा सदर : बुधवार को सदर प्रखंड के पथरा इंगलिश गांव में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व नवादा विधायक राजबल्लभ यादव के पिता स्व जेहल प्रसाद की आत्मा की शांति के लिए डिग्री कॉलेज के हाॅल में आयोजित प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भाग […]
नवादा सदर : बुधवार को सदर प्रखंड के पथरा इंगलिश गांव में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व नवादा विधायक राजबल्लभ यादव के पिता स्व जेहल प्रसाद की आत्मा की शांति के लिए डिग्री कॉलेज के हाॅल में आयोजित प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भाग लेकर प्रार्थना की. नव नालंदा विहार से बौद्ध धर्मावलंबी के साथ ही सिख धर्म, सनातन धर्म व मुसलिम धर्म से धर्म गुरुओं ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेकर दिवंगता आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
स्व जेहल प्रसाद के ब्रह्म भोज में अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अजीत यादव, रामबालक यादव के साथ ही कई दलों के नेताओं ने भाग लिया. भोज में जिले भर के सभी प्रखंडों से लोगों को निमंत्रण देने के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया था.
व्यवस्था के ख्याल से पथरा इंगलिश गांव में आठ अलग-अलग पंडाल बनाये गये थे. व्यवस्था को लेकर जिला पार्षद अशोक यादव, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, बृजेंद्र कुशवाहा, बृजा यादव, विनोद यादव, वाल्मीकि यादव, मथुरा यादव, अजय महतो, अखिलेश यादव, एकलव्य यादव भी मुश्तैदी से जुटे रहे. विधायक राजबल्लभ यादव भी शाम से मोरचा संभालते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement