36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से शरीर के साथ मन भी रहता स्वस्थ : एसडीओ

नवादा नगर : जिला स्तरीय विद्यालय व महिला खेल महोत्सव का शानदार आगाज प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के मैदान में बुधवार को किया गया. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन बैलून उड़ा कर किया. जिले में विद्यालय स्तर व महिला खेल प्रतियोगिता के लिए शुरुआत में बोलते हुए सदर एसडीओ ने कहा […]

नवादा नगर : जिला स्तरीय विद्यालय व महिला खेल महोत्सव का शानदार आगाज प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के मैदान में बुधवार को किया गया. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन बैलून उड़ा कर किया. जिले में विद्यालय स्तर व महिला खेल प्रतियोगिता के लिए शुरुआत में बोलते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि खेल शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ बनाता है. हमें खेलों से जरूर जुड़ना चाहिए. उन्होंने कबड्डी लीग का जिक्र करते हुए कहा कि पहले के कहावत अब सही नहीं रहे, अब खेल में भी शानदार कैरियर बन रहा है.
कल तक गांव का खेल माने जाना वाला कबड्डी अब सैकड़ों खिलाड़ियों का कैरियर बन गया है. जिला खेल पदाधिकारी के प्रभार में रहे मोहम्मद शिवुगतुल्ला ने आये हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि खेल में भी अच्छी रणनीति की जरूरत है. भारत जैसे बड़े देश को ओलंपिक जैसे बड़े गेम में पदक के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
जबकि हमसे छोटे देश पदक जीत रहे हैं. खेलों में लड़का लड़की समान रूप से भाग ले, तभी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
कबड्डी से हुई प्रतियोगिता की शुरुआत : जीवन दीप पब्लिक स्कूल व दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच पहले कबड्डी मुकाबला से प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. सदर एसडीओ सहित अन्य अधिकारी जिला खेल पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया. तथा टॉस करा कर मैच की शुरुआत करायी.
जिन खेलों में होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, कुश्ती, हैंडबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, फुटबॉल, खो-खो आदि मैच होने हैं.प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, बैडमिंटन आदि के मैच हुए.
मैच के आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रामविलास प्रसाद, अलखदेव प्रसाद यादव, संतोष कुमार वर्मा, शिव कुमार प्रसाद, निर्णायक सुधांशु कुमार, अनंत कुमार आनंद, शिवनंदन यादव आदि काम कर रहे हैं. मंच का संचालन खेल प्रेमी श्रवण कुमार बरनवाल ने किया. समाजसेवी अफसर नबाब भी मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें