नवादा : तेली जाति के उत्थान के लिए पूर्व विधान पार्षद व सहकारिता नेता रामचंद्र प्रसाद आजीवन लगे रहे. ये बातें राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो अमरकांत साह ने रामचंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि सह चिंतन कार्यक्रम में कहीं. बुधवार को साहू सदन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गयी. प्रो महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रो साह ने कहा कि तेली जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए इन्होंने सदन में लगातार आवाज उठाया है.
कार्यक्रम में इनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दूसरे चरण में किसानों व व्यापारियों के स्थिति पर चर्चा की गयी. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि फसल बीमा, बैंकों से ऋण का लाभ व सुविधाओं का लाभ सही किसानों को नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम में माया राम साहू, विश्वनाथ गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, मथुरा प्रसाद, राम प्रसाद गुप्ता, प्रियरंजन मोदी, शैलेंद्र कुमार, नागेंद्र साह, श्रवण कुमार, संजय कुमार, कौशल्या देवी, मंजू देवी, रूपा देवी, शिवनाथ प्रसाद, प्रो एके बोस, प्रो शमशाद अली, शिव पासवान, राम विलास कुशवाहा, उत्तम कुमार, उमेश कुमार, हरि शंकर प्रसाद, विजय कुमार, अनिल कुमार, सहदेव साह, डॉ जितेंद्र आर्य, प्रो महेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.