Advertisement
बिहार : नवादा में बस से कुचल कर छात्रा की मौत आक्रोशित लोगों ने फूंका वाहन
नवादा : बिहार के नवादा में नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप बुधवार की सुबह एक यात्री बस से कुचल कर साइकिल सवार एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. सुबह करीब पौने आठ बजे प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की 10वीं की छात्रा अंजलि ट्यूशन से पढ़ कर 15 अगस्त की परेड की […]
नवादा : बिहार के नवादा में नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप बुधवार की सुबह एक यात्री बस से कुचल कर साइकिल सवार एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. सुबह करीब पौने आठ बजे प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की 10वीं की छात्रा अंजलि ट्यूशन से पढ़ कर 15 अगस्त की परेड की तैयारी के लिए स्टेडियम जा रही थी.
इस दौरान पकरीबरावां से रांची जानेवाली बस ने इंदिरा चौक और रेलवे गुमटी के बीच उसे कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए हादसे के लिए जिम्मेवार बस में आग लगा दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.
प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कन्हाई नगर निवासी प्रमोद प्रसाद की बेटी अंजलि अपनी सहेली की साइकिल पर बैठ कर स्टेडियम जा रही थी. बस के धक्के से अंजलि बस के नीचे आ गयी और उसका पिछला चक्का उसके सिर से गुजर गया. इससे अंजली का सिर चूर-चूर हो गया. घटना के बाद चालक यात्रियों से भरी बस छोड़ कर फरार हो गया.
उग्र भीड़ ने बस में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. पुलिस के प्रयास से मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने बस में लगी आग पर काबू पाया. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय पांडेय व नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने का भरोसा दिला कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. भीड़ को शांत कराने में समाजसेवी संजय साव की भूमिका भी सराहनीय रही.
काफी सक्रिय व मेहनती थी अंजलि : प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की 10वीं की छात्रा अंजलि की सड़क हादसे में मौत की खबर पाकर स्कूल के कई शिक्षक व स्टूडेंट्स घटनास्थल भी पर पहुंचे. सहायक शिक्षक शिवकुमार प्रसाद, डॉ मदन, अनिल साहू व हेमंत कुमार आदि ने बताया की अंजलि काफी मेहनती थी. सभी कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेती थी. स्कूल के शिक्षकों व छात्राओं ने घटना पर दुःख व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement