प्रत्येक महीने चलेगा टिकट जांच अभियान
Advertisement
जनवरी से होगा किऊल-गया रेलखंड का दोहरीकरण
प्रत्येक महीने चलेगा टिकट जांच अभियान नवादा रेलवे स्टेशन को रखा गया आदर्श की श्रेणी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारी श्रवण कुमार ने दी जानकारी नवादा (सदर) : केंद्र सरकार के दो साल होने के बाद रेल मंत्रालय में हुई उपलब्धि की जानकारी देने को लेकर शुक्रवार को दानापुर मंडल के वरीय अधिकारियों ने प्रेस […]
नवादा रेलवे स्टेशन को रखा गया आदर्श की श्रेणी में
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारी श्रवण कुमार ने दी जानकारी
नवादा (सदर) : केंद्र सरकार के दो साल होने के बाद रेल मंत्रालय में हुई उपलब्धि की जानकारी देने को लेकर शुक्रवार को दानापुर मंडल के वरीय अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. रेलवे के अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि किऊल-गया रेलखंड पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम जनवरी से शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि नवादा स्टेशन को आदर्श स्टेशन की श्रेणी में रखा गया है. यहां यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की शुरुआत की जा रही है. नवादा जिला के वारिसलीगंज व हिसुआ स्टेशन को भी आदर्श स्टेशन बनाने का कार्य स्वीकृत हो गया है.
उन्होंने कहा कि सभी ए और बी
श्रेणी के स्टेशनों पर एलइडी आधारित स्टेशन नामांकन बोर्ड लगाने का
कार्य भी स्वीकृत किया गया है.
पेयजल व बिजली व्यवस्था में सुधार की पहल : दानापुर मंडल के विद्युत अभियंता रवीश कुमार ने बताया कि नवादा स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर पेयजल व्यवस्था के साथ ही स्टेशन परिसर में रोशनी की व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में नये ट्यूब लाइट लगाने का भी प्रस्ताव है.
सुरक्षा का भी रखा जा रहा ख्याल : रेलवे के अधिकारियों ने बताया की चलती ट्रेनों में साफ-सफाई और सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है. 182 पर कॉल कर यात्री सुरक्षा संबंधी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही सफाई को लेकर भी 58888 पर एसएमएस कर सुविधा प्राप्त किया जा सकता है.
समय सारणी में सुधार और टिकट जांच की मांग : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने किउल-गया रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों की समय सीमा में सुधार और बेटिकट यात्रियों की जांच समय-समय पर करने की मांग रखी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि
विभाग इन सब मुद्दों पर कार्य कर रही है. इस दौरान सुबोध कुमार, जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह, स्टेशन मास्टर आइडी चौधरी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement