Advertisement
शहर में घरेलू गैस का हो रहा अवैध इस्तेमाल
होटलों में हो रहा रसोई गैस का उपयोग नवादा (सदर) : रसोई गैस की कालाबाजारी व उसके अवैध उपभोग को रोकने के लिए चलाये गये अभियान के बाद भी होटलों में रसोई गैस का इस्तेमाल हो रहा है. कई होटलों में इन दिनों रसोई गैस की धड़ल्ले से इस्तेमाल के दौरान सुरक्षा का ख्याल नहीं […]
होटलों में हो रहा रसोई गैस का उपयोग
नवादा (सदर) : रसोई गैस की कालाबाजारी व उसके अवैध उपभोग को रोकने के लिए चलाये गये अभियान के बाद भी होटलों में रसोई गैस का इस्तेमाल हो रहा है. कई होटलों में इन दिनों रसोई गैस की धड़ल्ले से इस्तेमाल के दौरान सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय व ग्रामीण इलाकों के होटलों में रसोई गैस के इस्तेमाल पर चलाये गये अभियान का अब असर नहीं दिख रहा है. मुख्यालय के प्रायः सभी छोटे-बड़े होटलों में घरेलू रसोई गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि, होटलों के लिए बड़े गैस सिलिंडर का इस्तेमाल किया जाना है. बड़े होटलों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस से बचाव का ख्याल नहीं रखा जाता है.
सहज ही उपलब्ध है 19 केजी वाला सिलिंडर : जिला मुख्यालय के पांच गैस एजेंसी सहित सभी प्रखंड गैस एजेंसियों में व्यावसायिक उपयोग के लिए 19 केजी का गैस सिलिंडर सहज उपलब्ध रहने के बाद भी 14 किलो वाला रसोई गैस सिलिंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे सिलिंडर का इस्तेमाल करने में भी सावधानी नहीं बरती जाती है, इससे कभी भी हादसा हो सकता है. स्टेशन रोड सहित अन्य क्षेत्रों में खुलेआम होटलों में इसका इस्तेमाल हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement