अपराध की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए बनीं चुनौती
Advertisement
आये िदन िछनतई व लूट से शहरवासी खौफजदा
अपराध की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए बनीं चुनौती नवादा (सदर) : ढ़ती अपराध की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. आये दिन दिनदहाड़े अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जाना तथा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने पर लोग इसे पुलिस की विफलता मान रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर […]
नवादा (सदर) : ढ़ती अपराध की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. आये दिन दिनदहाड़े अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जाना तथा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने पर लोग इसे पुलिस की विफलता मान रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर कई दुकानों में एक साथ चोरी व सोमवार को एक ही समय में दो लोगों से छिनतई की घटना से लोगों में दहशत व रोष देखा जा रहा है. अन्य छोटी घटनाएं सुर्खियां नहीं बन पाती है.
इसके कारण लोग उसे नहीं जान पाते हैं. लेकिन हकीकत है कि शहर में कई स्थानों में दर्जनों छोटी बड़ी घटनाएं प्रति दिन हो रही है. मुख्यालय से सटे मुफस्सिल थाने के समीप एक सप्ताह पूर्व ही चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये का मोबाइल चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. एक साल पूर्व ही सेंधमारी करने वाले गिरोह ने मुफस्सिल थाने से सटे दुकानों में सर्राफा दुकान, हार्डवेयर दुकानों का ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली थी.
छिनतई की घटनाओं का नहीं मिला सुराग
सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े नगर थाने से सटे जिला पर्षद उपाध्यक्ष आवास परिसर से डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने ठेकेदार विभूति भूषण का तीन लाख 70 हजार रुपये उड़ा लिये. ठीक इसी समय पातालपुरी मंदिर के समीप से एक महिला से उचक्कों ने 45 हजार रुपये छीन कर भाग गया. एक समय हुई दोनों घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस भी इसे चुनौती के रुप में ले रखी है. जबकि इस घटना के बाद लोगों में पुलिस व्यवस्था पर रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि दिनभर शहर में पैंथर जवान चक्कर लगाते हैं, फिर भी इस तरह की घटना हो जाती है जो पुलिस के लिए शर्मनाक है. इससे पूर्व भी घटित अब तक की ऐसी घटनाओं में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
साेमवार को पातालपुरी मंदिर के पास उचक्कों ने बुधौल निवासी मीना से छीने लिये थे 45 हजार रुपये. घटना के बाद मां के साथ रोती-बिलखती मीना.
शहर में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष व एसडीपीओ को दिया गया है. छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
विकास बर्मन, पुलिस अधीक्षक, नवादा
11 जुलाई कौआकोल में सरपंच का पुत्र अगवा
12 जुलाई सोनारपट्टी रोड में एक युवक से मोबाइल छीना
13 जुलाई ककोलत में सैलानियों के साथ मारपीट
14 जुलाई नारदीगंज में शिक्षिका से गहने छीने
15 जुलाई अकबरपुर के जसौली में मारपीट कर 44 हजार छीने
16 जुलाई मुफस्सिल थाना के पास तीन दुकानों में चोरी
18 जुलाई शहर में दो लोगों से 4 लाख 15 हजार छीने
पुजारी ने की केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement