नवादा : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का वितरण 22 जुलाई को किया जाना है. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस को निर्देश दिया है
कि टीएचआर के वितरण तिथि 22 जुलाई को उपलब्ध प्रपत्र में कम से कम पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर उसी दिन अपराह्न चार बजे तक जिला मुख्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया है कि टीएचआर वितरण किये जानेवाले आंगनबाड़ी केंद्रों की विस्तृत सूची उपरोक्त सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.