नवादा : असंगठित कामगार महासंघ के बैनर तले फुटपाथी दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया. इसके बाद रैली निकाली. इस दौरान दुकानदारों ने एसडीओ के आदेश पर फुटपाथी दुकानदारों को हटाये जाने का विरोध किया.
समाहरणालय के समीप रैली निकाल कर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से अन्य स्थानों पर स्थायी व्यवस्था करने की मांग किया.
मौके पर पहुंचे महा संघ के जिलाध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार दिन भर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इनकी स्थायी व्यवस्था न कर हमेशा हटा दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि सभी फुटपाथी दुकानदारों को जमीन देकर स्थायी रूप से दुकान लगाने की व्यवस्था करने के लिये जिलाधिकारी से मांग किया. इन मांगों को लेकरप्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा. मौके पर महफूज आलम, नजमा खातून समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.