नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर के नारदीगंज रोड स्थित पुल के पास से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
नगर थाने के एसआइ कुसुम भारती ने उसे अपने गिरफ्त में लिया.
गिरफ्तार ठग अकबरपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरी गांव का रहने वाला राजेंद्र प्रसाद है. अभी वह गढ़ पर मुहल्ले में रह रहा था. नगर के न्यू एरिया निवासी अरविंद कुमार से तीन लाख रुपये ठगी कर फरार था.
कई बार रुपये मांगे जाने पर देने में कोताही बरतने पर उसके खिलाफ कोर्ट में ठगी का परिवाद दायर किया गया. न्यायालय के निर्देशानुसार नगर थाने में 26 मार्च, 2013 को कांड संख्या 157/13 दर्ज की गयी. इसका आइओ सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार हैं. उन्होंने बताया कि आरोपित महीनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था.
उस पर नजर रखने के लिए पीड़ित युवक को भी कहा गया था. महीनों से फरार ठग पुलिस की गिरफ्त में स्थानीय नागरिकों व पीड़ित युवक के सहयोग से आ गया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.