अभ्यर्थियों को कई घंटे लाइन में रहना पड़ा खड़ा
नवादा : बिहार पुलिस सिपाही बहाली का फॉर्म लेने के लिए प्रधान डाकघर में बुधवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यालय का काउंटर विलंब से खुलने की वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस सिपाही बहाली के फॉर्म के लिए डाकघर में ही व्यवस्था की गयी है.
एक फॉर्म की कीमत दो सौ रुपये है. रुपये जमा कर अभ्यर्थी काउंटर से फॉर्म ले सकते हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डाकघर में दो काउंटर की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, काउंटर देरी से खुले. इस दौरान अभ्यर्थी कतार में लग कर फॉर्म लेने के लिए घंटों इंतजार करते रहे. इधर, रेलवे ड्राइवर के फॉर्म भरने के लिए पोस्टल ऑर्डर लेने वालों की भी भीड़ लगी रही.
अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण डाकघर के प्रवेश द्वार तक लंबी लाइन लग गयी. काउंटर की व्यवस्था कम होने की वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश देखा जा रहा है. उनका कहना है इसके लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.